Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एयर एंबुलेंस का उद्घाटन

288

झारखंड : झारखंड के लोगों को आज एयर एंबुलेंस की सौगात मिली. अब आपात स्थिति में गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना के शिकार लोगों को देश के बेहतरीन अस्पतालों में ले जाना आसान होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया. बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही इसका वादा किया था जो आज पूरा हो गया. गौरतलब हो कि एयर एंबुलेंस का न्यूनतम किराया 3.5 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम किराया 8 लाख रुपये होगा. झारखंड के कई शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. एयर एंबुलेंस की सुविधा दिल्ली, बनारस, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के लिए होगी. झारखंड के रांची, बोकारो, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. सूचना के 3 घंटे बाद ही एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी. गंभीर रूप से बीमार या दुर्घटना के शिकार मरीजों को देश के बेहतर अस्पतालों में ले जाया जाएगा. एयर एंबुलेंस के किराए की दर की बात करें तो दिल्ली के लिए 5 लाख, मुंबई के लिए 7 लाख, चेन्नई के लिए 8 लाख, कोलकाता के लिए 3 लाख, हैदराबाद के लिए 7 लाख, बनारस के लिए साढ़े 3 लाख, लखनऊ के लिए 5 लाख और तिरुपति के लिए 8 लाख रुपये किराया है.

 

ये भी देखें : रोटरी क्लब द्वारा क्षय रोगियों के बीच पौष्टिक आहार का किया वितरण