हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आज झारखंड बंद

82

रांची : झारखंड की सियासत में सियासी भूचाल आया है. बता दे कि कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई झेल रहे राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद अब राज्य के आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संघ ने आज गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद का आह्वान किया है. आदिवासी मूलवासी संगठनों ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंडिरंग केस में हेमंत सोरेन को बुधवार 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही आदिवासी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है.

 

ये भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का ट्वीट, कहा- मैं समझौते की भीख नहीं मांगूंगा