रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के सीएम बनने जा रहे हैं. बुधवार को पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है. इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची स्थित राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. चंपई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. बताते चले कि राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई सोरेन ने कहा, ‘कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली. हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद हमारे गठबंधन ने यह फैसला लिया, और हमने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना. अब मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में दो फरवरी को शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें : हेमंत सोरेन फिर से बनेंगे राज्य के मुख्यमंत्री, इंडिया गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला