झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुचे राँची एयरपोर्ट

154

राँची : झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची एयरपोर्ट पहुंच गए है  उन्हें एयरपोर्ट लेने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री बादल पत्रलेख प्रदेश अध्यछ राजेश ठाकुर पहुचे पहुंचने पर झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा ईडी की 13 ठिकानों पर छापे पड़ी हैं छत्तीसगढ़ में कानून का संविधान का अपमान हो रहा है मैं समझता हूं यह बहुत ही सोचनीय विषय है राजनीतिक स्तर पर लोकतंत्र है हम सब लोग लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं अगर कुछ गलत हुआ है तो उसकी जांच होनी चाहिए लेकिन सिर्फ एक देश के अंदर प्रदेश के अंदर जो गैर भाजपाई सरकारें हैं उन सरकार को आतंकित करने का सरकार को कमजोर करने का प्रवास किया जा रहा है पार्टी इसकी निंदा करती है.

 

आज छत्तीसगढ़ में हो रहा है इसी प्रकार की प्रक्रिया झारखंड में भी हुआ था अन्य राज्यों में भी हुई है राजस्थान में भी हुई है लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ लोकतंत्र पर विश्वास रखते हुए संविधान पर विश्वास रखते हुए काम कर रही है सही समय आने पर देश की जनता जवाब देगी रामगढ़ उपचुनाव के लिए मैं पहुंचा हूं अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रामगढ़ में कांग्रेस जेएमएम राजद सभी सहयोगी दल का सहयोग मिला है.

 

यह उपचुनाव लादा गया है यह जो लड़ाई है न्याय और अन्याय के बीच की लड़ाई है किस प्रकार से गवाहों को गवाहों को बदला जाता है निर्णय को गलत तरीके से पेश किया जाता है एक ऐसी नेत्री जो जनता को न्याय दिलाने के लिए नेतृत्व किया उस नेतृत्व के बदले उनको 5 साल की सजा दे दी गई और उसी के विरोध में ऐसे भी निर्णय झारखंड और अन्य राज्यों में हुए है जहां भाजपा के जनप्रतिनिधि अपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हुए 11, 12 महीने की सजा हुई हम न्याय प्रणाली पर विश्वास करते हैं बस थोड़ा दुख जरूर होता है रामगढ़ का चुनाव झारखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव में फैसला जनता करेगी ममता जी के त्याग का आशीर्वाद बजरंग जी को मिलेगा नीतीश जी के वक्तव्य पर अभिनास पांडेय ने कहा कांग्रेस पूर्ण रूप से सहमत है 24 तारीख को रायपुर में महा अधिवेशन होने जा रहा है उस पर इस बिसय को भी गंभीरता से लाया जाएगा कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी देश के प्रति भलीभांति समझती है सही समय आने पर उस पर भी निर्णय लिया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें :

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रामगढ में झोंकेंगे ताकत