झारखंड चुनाव: दुमका से सीता सोरेन आगे

सीता सोरेन 7569 वोटों से आगे हैं. सीता सोरेन को 12403 और नलिन सोरेन को 4834 वोट मिले.

53

रांची : दुमका से सीता सोरेन 7569 वोटों से आगे है. सीता सोरेन को 12403 और नलिन सोरेन 4834 मत मिले हैं. राजमहल से विजय हांसदा ताला मरांडी को पछाड़कर लगभग 4000 वोट से आगे चल रहे हैं. गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी आगे चल रहे हैं. उनको 23667 वोट मिले हैं. वहीं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो को 19755 और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को 15,768 मत प्राप्त हुए हैं. जमशेदपुर से विद्युत वरण को 34957 वोट और समीर मोहंती को 8358 वोट मिले हैं. इस तरह यहां से विद्युत 26599 वोट से आगे चल रहे हैं. हजारीबाग से मनीष जायसवाल 12386 वोटो से आगे चल रहे हैं. मनीष को 29697 और जय प्रकाश भाई पाटिल को 17311 वोट मिले हैं. धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो आगे चल रहे हैं. सिंहभूम से गीता कोड़ा पीछे चल रही हैं. वहीं जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी आगे चल रही हैं.

 

ये भी पढ़ें : गांडेय विधानसभा उपचुनाव : 4 राउंड की गिनती में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन आगे