रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ा निर्णय लिए है. राज्य में कार्यरत वैसे पत्रकार जो रिटायर होने वाले हैं या हो गए हैं. उनके लिए झारखण्ड सरकार पेंशन की योजना लाने जा रही है. जिसके बाद रिटायरमेंट के बाद भी पत्रकारों को अपने भरण- पोषण करने में दिक्कत नहीं होगी. इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी गंभीर हैं. सूत्रों के अनुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. वही विभाग ने इसपर तैयारी शुरू कर दी है. बता दे कि पहले से भी ऐसी नीति लागू है लेकिन उसमें कुछ गलती होने की वजह से पत्रकारों को इसका लाभ नहीं मिल सका.अब इस बार सारी गलतियों को दूर कर इसे बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा. बता दें कि हाल ही में हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल और छत्तीसगढ़ ने हाल ही में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू किया है.
ये भी पढ़ें : रांची के खादगढ़ा Bus Stand के पास खड़ीं 5 बसों में लगी भीषण आग