झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ईडी दफ्तर पहुंचे

115

रांची : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं. ईडी ने 12 मई को उन्हें समन जारी किया था और 14 मई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए राजधानी रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था. झारखंड सरकार के मंत्री तय समय से पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गये. प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचने के बाद आलमगीर आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे जो भी सवाल पूछे जाएंगे, वह ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना, आज दाखिल करेंगे नामांकन

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आलमगीर आलम को आय, व्यय और अपनी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा गया था. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री को उनके पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से नोटों का ढेर बरामद होने के बाद ईडी ने तलब किया था. ईडी की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी हैं. हाल ही में ईडी ने उनके (संजीव लाल) और जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 7 मई को ईडी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद झारखंड के मंत्री आलम को तलब किया गया.