हिन्दुओं की भावनाओं से ना खेले झारखंड सरकार: अरुणा शंकर

129

पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व महापौर सह हनुमंत कथा समिति की संयोजक अरुणा शंकर ने शुक्रवार को कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम अगले वर्ष 10 से 15 फरवरी के बीच अमानत नदी तट से दूर निजी भूमि पर चैनपुर प्रखंड के ओरनार गांव में कराने की अनुमति बागेश्वर धाम से प्राप्त कर ली है। पूर्व महापौर ने मीडिया से बातचीत में कहा जिला प्रशासन से अब तक अनुमति नहीं मिलने के कारण समिति हाई कोर्ट के शरण में गई, जिसकी सुनवाई आज हुई। कोर्ट 18 दिसंबर को पुनः इसकी सुनवाई करेगा। अरुणा शंकर ने कहा कि बागेश्वर बाबा के काफी अनुयायी हैं। लाखों लोगों की आस्था उनसे जुड़ी है। यह हम पलामूवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को झारखंड में आने दिया जाए। सरकार कार्यक्रम को रोककर हिंदुओं की भावनाओं से ना खेले। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 से 13 दिसंबर तक धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन अंतिम समय में उपायुक्त पलामू ने कार्यक्रम स्थल अमानत नदी किनारे पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का हवाला देकर कार्यक्रम के लिए आदेश देने से इनकार कर दिया था। साथ ही सभी संबंधित विभागों से एनओसी लेने का निर्देश आयोजन समिति को दिया था।

 

ये भी पढ़ें : विधानसभा सत्र के दौरान रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था