झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने ली शपथ

63

रांची: ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन सारंगी ने सुबह 9:45 बजे झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. उन्हें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में शपथ दिलाई. डॉ सारंगी 19 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 27 दिसंबर 2023 को डॉ वीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी.बता दें कि अब तक उन्होंने 1,52,000 से अधिक मामलों का निपटारा किया है. उनका जन्म 20 जुलाई 1962 को ओडिशा के प्रसिद्ध सारंगी परिवार में हुआ. उन्होंने बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय के एमएस लॉ कॉलेज कटक से गोल्ड मेडल के साथ एलएलबी ऑनर्स पास किया. एलएलबी के बाद वह एलएलएम किये. उन्होंने लॉ में पीएचडी भी की है. 1985 में वह ओडिशा उच्च न्यायालय के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय में भी वकालत शुरू की. वहीं 20 जून 2013 को उन्हें ओडिशा उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें: झारखंड में आज कहां होगी भारी बारिश, जानें मानसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट