रांची : झारखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में शनिवार को प्रचार बंद हो जायेगा। संंबंधित क्षेत्रों में शाम पांच बजे से सभा, रैली, बैठक या लाउस्पीकर के जरिये प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, प्रत्याशियों डोर-टू-डोर प्रचार जारी रख सकेंगे। 13 मई की सुबह 5:00 से शाम 7:00 बजे तक चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान कार्य के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में इवीएम उपलब्ध करा दिये गये हैं। देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण के चुनाव में दुमका, राजमहल व गोड्डा से अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के चौथे दिन तक दुमका से तीन, राजमहल से पांच और गोड्डा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। 11 मई को माह का तीसरा शनिवार होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा। जबकि, 12 मई रविवार को भी अवकाश के कारण नामांकन का कार्य बंद रहेगा। इन सीटों पर 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 15 मई को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है। इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें : झारखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, पूरे राज्य में अलर्ट जारी