झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

100

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पुलिसकर्मियों के लंबित वर्दी भत्ता, राशन भत्ता, वाहन भत्ता और अन्य भत्तों के संबंध में मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की गयी। ये सभी भत्ते विगत पांच-छह वर्षों से लंबित चले आ रहे हैं। एसोसिएशन स्तर से सरकार के समक्ष हमेशा मांग रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पुलिसकर्मियों के लंबित उक्त भत्तों को जल्द पूरा किया जायेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, महामंत्री मो. महताब आलम और संयुक्त सचिव रंजन कुमार, प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेन्द्र कु. सिंह और विशेष आमंत्रित सदस्य भीम सिंह शामिल थे।