जनता के लिए झारखण्ड पुलिस की अनोखी पहल, अब घर बैठे दर्ज होगी सनहा

सनहा दर्ज कराने के लिए थाना जाने की जरुरत नही पड़ेगी.

264

झारखण्ड : झारखण्ड पुलिस ने की है एक नई पहल. इस अनोखी पहल से आमलोगों की राहें आसान हो जाएगीं. यानि अब आपकी कोई चीज गुम हो जाए तो थाने के चक्कर लगाने से आप बच जाएगें क्योंकि झारखण्ड पुलिस ने आपकी सेवा में तत्पर रहने की नई तरकीब इजात कर दी है. जिस काम के लिए आपको थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब वो काम आप घर बैठे कर पाएगें. बता दे कि डिजिटल प्लेटफॉर्म बन रहा है. थानों में सनहा की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है. इस प्लेटफॉर्म के तैयार होने के बाद आम लोगों को सनहा दर्ज कराने के लिए थाना नहीं जाना पड़ेगा. ऑनलाइन सनहा में मिली रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जाएगा. इस तरह से प्लेटफॉर्म को तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में भी यह व्यवस्था है लेकिन उसमें थाने की मुहर लगानी पड़ती है. अब थाने की मुहर के स्थान पर क्यूआर कोड जेनरेट होगा. जिसमें दस्तावेज की वैधता की जांच होगी.महत्वपूर्ण दस्तावेज के गुम होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की जरूरत नहीं रहेगी. इससे संबंधित शिकायतों को प्रावधान के अनुसार वर्तमान में सनहा माना जाता है. सनहा दर्ज कराने के लिए भविष्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जिला व थाना चुनना होगा, फिर वहां अपना मोबाइल का डिटेल डालना होगा. इसके बाद संबंधित दस्तावेज व अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा. इसके बाद सनहा का पूरा ब्योरा संबंधित थाने में पहुंच जाएगा.

 

ये भी पढ़ें : राजधानी रांची के छात्र ने मारी बाजी, 12वीं में रांची के स्कूल का छात्र State Toper