धनबाद : उत्तर मध्य रेल के फतेहपुर – कानपुर सेक्शन के रूमा-चंदारी रेलखंड के बीच थर्ड लाइन की स्थापना के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है। नन इंटरलॉकिंग के कारण धनबाद होकर इस रूट पर चलने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। चार ट्रेनें 12 और 13 अप्रैल को परिवर्तित समय पर चलेंगी।
नए शेड्यूल और रूट को समझें।
12 अप्रैल से हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस अलग रूट से चलेगी जो फतेहपुर और कानपुर सेंट्रल के बजाय प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट और अछनेरा से होकर गुजरेगी। 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, जो 12 अप्रैल को बीकानेर से निकलती है, इस मार्ग पर विपरीत दिशा में चलेगी। हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और भुवनेश्वर जाने वाली 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अप्रैल को दो घंटे की देरी से चलेगी। इसी तरह आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से 1.5 घंटे की देरी से खुलेगी। देरी। 13 अप्रैल को 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस और बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का नियमन होगा, जो टूंडला और चकेरी के बीच हर 90 मिनट में चलेगी।
इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया था।
साथ ही 7 अप्रैल को भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी रेलवे ने रद्द कर दिया है. शुक्रवार को नई दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी। शुक्रवार को चक्रधरपुर से गोमो के बीच मेमू दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी। शुक्रवार को पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में नहीं चलेगी। वास्को डी गामा से रद्द की गई वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस भी है।
ये भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा