झारखंड पर भी पड़ेगा चक्रवाती तूफान रेमल का असर

119

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं पर गरज, आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं, सबसे अधिक तापमान 39.9 डिग्री सरायकेला व सबसे कम तापमान 24.8 डिग्री रांची में दर्ज किया गया है. रविवार के मौसम की बात करें तो एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है.रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी पर एक गहरा दबाव बना हुआ है. यह एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसका नाम रेमल रखा गया है, जो आज आधी रात तक सागर द्वीप समूह व खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल के तटों पर से 120-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा. इस वजह से पूरे राज्य में इसका बारिश के रूप में असर देखा जाएगा. मौसम केंद्र के अनुसार आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को इस दौरान काफी सचेत रहने की जरूरत है. कोशिश करें, बाहर गाड़ी चला रहे हो तो पेड़ के नीचे या फिर खंभे के नीचे न खड़े रहें. कोई सुरक्षित स्थान की शरण लें. वहीं, अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट संभव है. आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में अधिकतम 36 व न्यूनतम 26 डिग्री, कोडरमा, चतरा,लातेहार, लोहरदगा व पलामू में अधिकतम 40 व न्यूनतम 27 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी व गुमला में अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, सिमडेगा में अधिकतम 35 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

 

 

ये भी पढ़ें: वोटिंग के लिए रांची जिले में 10 हजार से ज्यादा फोर्स तैनात