झारखंडी जनता अपने अधिकार से हैं वंचित, इसीलिए युवा पीढ़ी आंदोलन की राह पर
बोकारो - रांची का NH जाम कर दिया गया, आवागमन पूरी तरह ठप रहा
रांची : झारखंड सरकार के नियोजन नीति जो 60–40 अनुपात में तय किया गया है. उसका सालखन मुर्मू के दिशानिर्देश पर छात्रों स्थानीय लोगों और सभी झारखंड वासियों ने विरोध किया है. इसी मांग को लेकर बोकारो – रांची NH को पूरी तरह जाम कर दिया गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बाद भी आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. वहीं 2 से 3 किलोमीटर तक बड़े -छोटे वाहनों की कतारें लग गई.
ये भी पढ़ें : Raju Jha Murder : Raju Jha हत्याकांड के 19 दिनों के बाद पकड़ा गया पहला आरोपी
छात्रों को 60/40 नहीं हैं मंजूर
छात्रों एवं स्थानीय लोगों का कहना है की 60–40 हमें मंजूर नहीं है. छात्रों का कहना है की नियोजन नीति खतियान आधारित हो नियोजन के लिए स्थानीय भाषा और संस्कृति की जानकारी अनिवार्य हो. किसी भी राज्य के नियोजन में उस राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य शर्त है तो झारखंड के लिए भी नियोजन में स्थानीय निवासी होना अनिवार्य होना चाहिए. यही सब मुद्दों और रांची में हुई छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज झारखंड बंद का आव्हान किया गया है. जिस उद्देश्य से झारखंड का निर्माण किया गया था वो आज अधूरा है. आज भी झारखंडी जनता अपने हक और अधिकार से वंचित है. इसलिए आज के युवा पीढ़ी आंदोलन की राह पकड़ी है. जिस झारखंड की सपनों को लेकर हमारे पुरखों ने लिदान दिया है, वो शोषण मुक्त और खुशहाल झारखंड का हमें निर्माण करना है.