रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से होगा। सत्र के दौरान राज्य सरकार तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए झारखंड का बजट प्राक्कलन तैयार हो गया है। अधिकांश विभागों ने वित्त विभाग की वेबसाइट पर बजट प्राक्कलन को ऑनलाइन अपलोड करना भी प्रारंभ कर दिया है। इस बार भी एक लाख करोड़ से अधिक का बजट प्रारूप होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कृषि, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, महिला बाल विकास, खाद्य सुरक्षा पर सर्वाधिक जोर रहेगा।
वित्त सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ विभाग अभी भी बजट प्राक्कलन ऑनलाइन अपलोड नहीं किए हैं, ऐसे में अनिवार्य रूप से तत्काल बजट प्रारूप को अपलोड कर दें। इसके लिए अब कोई अवधि विस्तार भी नहीं दिया जायेगा। ऐसे में योजना मद और गैर योजना, स्थापना मद का बजट प्राक्कलन की तैयारी विगत दो माह से चल रही थी। इस वित्तीय वर्ष के बजट आउटकम के आधार पर ही आगामी वित्तीय का बजट प्रारूप तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें – कृषि विधेयक के विरोध में आधे दिन बंद रहा रांची