झारखंड की बेटी ने जीता मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब

243

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : झारखंड के रांची जिले की एक बेटी ने ग्लैमर की दुनिया में अपार सफलता हासिल की है। ओरमांझी प्रखंड के रोला गांव की सुषमा कुमारी ने कुछ ऐसा किया जिससे अन्य युवतियों को भी प्रेरणा मिली है। छत्तीसगढ़ के ग्लैमर प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सुषमा ने मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम कर सभी को चौंका दिया है। मॉडल सुषमा कुमारी बेहद सीधे-सादे परिवार से आती हैं। बता दे की सुषमा की मां सब्जी बेचती हैं और उनके पिता ट्रक चलाते हैं। इसके बावजूद सुषमा कभी पीछे नहीं हटीं। सुषमा ने संघर्ष किया क्योंकि वह बहुत ही निम्न पृष्ठभूमि से आई है। वह अपने उद्देश्य से नहीं भटकी और ग्लैमर उद्योग में खुद को स्थापित करती रही और यही वजह की आज वो सफल हुई है। छत्तीसगढ़ में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस आइकॉन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली रांची की सुषमा ने वहां अपना स्नातक पाठ्यक्रम पूरा किया। अभी वे रांची में रहकर मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। सुषमा कुमारी की मां उर्मिला देवी कहती हैं कि उन्होंने अपनी तीनों बेटियों को बेटों की तरह आगे बढ़ने का मौका दिया। बड़ी बेटी पढ़ लिख कर आज मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही। दूसरी बेटी मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है। ट्रक ड्राइवर होने के कारण सुषमा कुमारी के पिता अक्सर रांची से बाहर रहते हैं। बावजूद इसके सुषमा और इनकी बहन मां की देखरेख में आगे बढ़कर निश्चित रूप से दूसरे परिवारों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं।