झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन

179

रांची : झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का 72 वर्ष की उम्र में गुरूवार देर रात निधन हो गया. वो रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिरकर बेहोश हो गए थे. उन्हे बेहोशी के हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. दिवंगत लालचंद महतो के भाई चेतलाल महतो ने बताया कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी, इसी दौरान वो अपने फ्लैट के बाथरूम में गए और बेहोश होकर गिर गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

 

ये भी पढ़ें : हजारीबाग : कल्पना सोरेन के आगमन पर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा पूरा पंडाल 

लालचंद महतो गिरिडीह के डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके है, राज्य गठन के बाद झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी इन्हे दी गई थी. झारखंड गठन के बाद वह राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाये गये थे. पूर्व मंत्री के निधन की खबर जैसे ही बेरमो के बैदकारो स्थित उनके पैतृक आवास पर मिली, मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.स्वर्गीय महतो पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. श्री महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची से पहले डुमरी पहुंचेगा. इसके बाद उनके पैतृक निवास बेरमो के वैदकारो लाया जायेगा. अंतिम संस्कार परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार की देर शाम किया जायेगा.