रांची : राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में हुई बूंदाबांदी ने तापमान गिरा दिया है. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को दोपहर कुछ समय के लिए धूप का असर देखा गया लेकिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण तापमान सामान्य बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में 14 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो व आरेंज अलर्ट भी जारी किया है. बताया कि 12 और 13 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं 14 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा व वज्रपात होने की संभावना है. इसके बाद 16 और 17 मई को राजधानी में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में थमा चुनावी शोरगुल