झारखण्ड की महिला DON जो चलाती है गैंग

111

रांची : हमारे समाज में पारंपरिक रूप से महिलाओं से घरेलू पारिवारिक भूमिकाएँ निभाने की अपेक्षा की जाती रही है. लेकिन समय के साथ साथ बहुत कुछ बदला और महिलाएं भी आज के दौर में पुरुष से पीछे नहीं है. बता दे की स्त्री शब्द सुनते ही लोगों के मन में एक आदर्श गुण और मार्मिक छवि बन जाती है महिलाओं के प्रति. स्त्री के बिना सृष्टि के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती. हिंदू धर्म में स्त्री को देवी की उपाधि दी गई है. समाज के कल्याण में महिला की अहम भूमिका है. शास्त्रों में एक श्रेष्ठ स्त्री के गुणों का जिक्र किया गया है. मान्यता है कि जिन महिलाओं में ये चार गुण होते हैं वो आदर्श स्त्री और मां लक्ष्मी का रूप कहलाती है. बता दे की अपराध की दुनिया में भले ही सालों से पुरुषों का वर्चस्व रहा हो लेकिन महिलाएं भी कम नहीं हैं. या यों कहें कि भारत में इस क्षेत्र में भी महिलाएं उसी तरह सक्रिय हैं जैसे अन्य क्षेत्रों में. लेकिन प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशीप्रेम चंद्र ने एक बात कही थी की पुरुषों में यदि नारी का गुण आ जाये तो वो महान हो जाता है. लेकिन नारी में पुरुषों का गुण आ जाये तो वह कुलटा हो जाती है.

कुछ इसी तरह का आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं रांची की तथाकथित नारी जो शर्म, हया छोड़ कर अपराध की दुनिया में उतर गयी है. राजधानी रांची में अपराध की घटनाओं में महिलाओं की संलिप्तता सामने आ रही है. ऐसी महिलाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई हैं. इनका क्राइम रिकार्ड नहीं होना पुलिस के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है. राजधानी में हत्या, छिनतई, चोरी’ और ड्रग्स धंधे में कई महिलाओं के नाम सामने आए हैं. महिलाओं को इसलिए गिरोह में शामिल किया जा रहा है ताकि पुलिस को शक नहीं हो. आपराधिक घटना को आसानी से अंजाम दिलाया जा सके और पुलिस की जांच दूसरी तरफ रहे. इसके मद्देनजर पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए एक नई पहल की है.

जिले के सभी थानों में महिला टास्क फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसमें स्पेशल महिला पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा. महिला पुलिसकर्मी उन केस पर फोकस करेंगी जिसमें महिलाएं शामिल हैं.रांची पुलिस चेन छिनतई कीं घटना से परेशान थी. हर दिन शहर में छिनतई की घटना होती थी. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ा तो पता चला कि महिला शबनम छिनतई किया हुआ चेन बेचती थी. सुखदेव नगर और पंडरा इलाके में रहने वाली महिला ज्योति और शांति ड्रग्स कारोबार का गिरोह चलाती है. पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है. लेकिन जेल से निकलने के बाद फिर से दोनों ड्रग्स के कारोबार से जुड़ जाती हैं. हिंदपीढ़ी इलाके में स्थित आजाद हिंद ‘फार्मा के मालिक मिन्हाजउद्दी से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाली महिला नेहा सोनी का प्रेमी हत्या के केस में जेल में बंद है. इससे वह अपराध की दुनिया में आ गई. सुखदेव नगर में अकाउंटेंट संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसमें पुलिस ने महिला सुशीला को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि महिला ने शूटरों को हथियार दिया था.

 

ये भी पढ़ें : चंद्रयान 3: चांद पर लैंडिंग से महज दो दिन दूर विक्रम लैंडर