कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिसंबर महीने के मध्य में हुई कंबल दुर्घटना मामले में पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घेर कर पकड़ा गया है।
सूत्रों ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ आगरा जा रहे थे उसी समय पुलिस ने उन्हें घेर कर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई बार जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली को नोटिस दिया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुई थी जिसके बाद उनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई थी।
दोनों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था। इस संबंध में दोनों सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन सुनवाई से पहले ही आसनसोल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पता चला है कि आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने दुर्गापुर आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया टीम के साथ मिलकर उन्हें गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले साल 14 दिसंबर को शिव चर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन चैताली ने किया था।
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पहुंचे थे। उनके चले जाने के बाद कंबल लेने के लिए मची भगदड़ में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी संबंध में पुलिस ने जितेंद्र और उनकी पत्नी के अलावा तीन भाजपा पार्षदों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।