नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस चार राज्यों में हारी। एक राज्य तेलंगाना ने कांग्रेस की साख को बचा लिया है। लेकिन मध्य प्रदेश की हार ने कांग्रेस को झकझोर के रख दिया है। क्योंकि यहां पर बीजेपी पिछले 18 सालों से ज्यादा वक्त से शासन कर रही थी और दूसरी तरफ 2018 के चुनाव में यहां पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। और इस चुनाव में भी सबको उम्मीद थी कि कांग्रेस इस बार तो सरकार बना ही लेगी लेकिन हुआ उसके उलट कांग्रेस सबसे बुरी हार राजस्थान में ही झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद से मध्य प्रदेश कांग्रेस में हाहाकार सा मच गया। सबसे ज्यादा सवाल उठा मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ पर। इस हार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं को गई। अब इसी क्रम कांग्रेस ने उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको पीसीसी के पद से हटाकर कर युवा नेता जीतू पटवारी को ये जिम्मेदारी सौंप दी है।
जीतू पटवारी 19 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। उससे पहले रविवार को उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है।
भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्यों और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री @RahulGandhi जी से आज मुलाकात की.
मध्यप्रदेश के कांग्रेस परिवारजनों में असीम उत्साह है। हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे… pic.twitter.com/Ear3mxFQ0n
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 17, 2023
पीसीसी चीफ नियुक्त होने के बाद जीतू पटवारी ने बताया, ”हमारा चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है। कांग्रेस की विचारधारा हर किसी तक पहुंचनी चाहिए। हम सामूहिक नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं।” वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए पटवारी ने लिखा, ”भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्यों और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की। मध्यप्रदेश के कांग्रेस परिवारजनों में असीम उत्साह है। हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस के विचारधारा को जन-मन तक पूरी शिद्दत से पहुंचाएंगे।”
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी ‘एक्स’ पर दी है और लिखा, ”नवनियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम। “सभी का आत्मीय स्वागत है।” कांग्रेस ने जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण से संबंधित शेड्यूल जारी किया है जिसके मुताबिक वह 19 दिसंबर 9 बजे भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उज्जैन से फिर 11 बजे देवास के लिए रवाना होंगे। देवास से फिर 12.30 बजे भोपाल रवाना होंगे औऱ फिर दोपहर 3 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव किया गया है। जीतू पटवारी राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं।