जीवनकृष्ण साहा के पिता ने अपने ही बेटे पर लगाये गंभीर आरोप

विधायक बेटे की गिरफ्तारी का किया समर्थन

101

बीरभूम : विधायक जीवन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी से उनके पिता विश्वनाथ साहा ने कोई आपत्ति नहीं जताई है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार सुबह तृणमूल विधायक की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता विश्वनाथ ने कई विस्फोटक आरोप लगाए। विश्वनाथ साहा ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके बेटे ने रिश्वत लेकर अपने हक का लाइसेंस किसी और को दे दिया।

इसे भी पढ़ें : टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को सीबीआई का समन

जानकारी के अनुसार जीवनकृष्ण के पिता विश्वनाथ बीरभूम के सैंथिया के तालतला इलाके में नंदकिशोरी नाम के एक राइस मिल के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि उनका अपने बेटे से कोई संबंध नहीं है। अपने बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद विश्वनाथ ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के बारे में सुनकर उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। उन्हें कोई दुख नहीं है। जीवनकृष्ण ने उन्हें काफी दुख दिया है। वे इन मामलों में नहीं पड़ना चाहते। विश्वनाथ साहा ने कहा कि वह विधायक बना और कैसे बना, उसने कुछ नहीं बताया। वहीं अपने बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर विश्वनाथ ने कहा कि वह लोगों को उसके पास आते-जाते देखा करते थे लेकिन वे कुछ नहीं कह सके। जीवन कृष्ण के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के नाम पर पार्टनरशिप में कारोबार करने गये थे लेकिन जीवन ने कमिश्नर को फोन कर उनके आवेदन को रद्द करवा दिया। वह उन्हें गाली-गलौच भी करता था। उन्होंने बताया कि उन्हें मिड डे मील का लाइसेंस मिला था लेकिन वह लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया। बता दें कि विश्वनाथ साहा पिछले चार दशकों से सैंथिया में राइस मिल चला रहे हैं। उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद उनकी जघन्य टिप्पणियों ने राज्य भर में हंगामा खड़ा कर दिया है।