सरयू राय के समर्थन में आया झामुमो

129

रांची : धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के समर्थन में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा भी आ गया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने घोषणा की कि सीट बंटवारे में धनबाद कांग्रेस के खाते में गया है. वहां उम्मीदवार पर फैसला कांग्रेस नेतृत्व को लेना है.अगर धनबाद से कांग्रेस ने सरयू राय को टिकट दिया तो झामुमो पूरा समर्थन करेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी जमशेदपुर पूर्वी सीट से झामुमो ने सरयू राय को सक्रिय समर्थन दिया था. इसके अलावा अन्य दलों का भी उन्हें समर्थन मिला था. सरयू राय ने ढुलू महतो के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को सार्वजनिक करते हुए दावा किया है कि वे चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बना लिया बंधक

उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं होने पर वे चुनाव लड़ेंगे. राजद द्वारा झारखंड में दो सीटें मांगने पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह राजद और कांग्रेस के बीच का मामला है। झामुमो ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए एक विधायक को राज्य सरकार में मंत्री बनाया लेकिन राजद ने कभी भी बिहार में झामुमो को हक दिलाने की बात नहीं उठाई. बिहार विधानसभा चुनाव, विधान परिषद चुनाव और लोकसभा में एक सीट झामुमो ने मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया. ऐसे में राजद कैसे उम्मीद करता है कि हमलोग उन्हें समर्थन करेंगे. भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल पर अधिक बोलना उचित नहीं है. वे बोलते हैं और भूल जाते हैं. पहले पीएम मोदी के बारे में खूब अनाप-शनाप बोलते थे. ढुलू को भी पानी पी-पी कर बोलते थे, मगर आज क्या बोल रहे, सबको पता है. उनकी बातों पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं लगता है.