राज्यपाल से मिलेंगे JMM विधायक

112

 

रांची : झारखंड में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच आज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक राज्यपाल से मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर है कि CM सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी की जा रही है।रांची राजभवन में अचानक हलचल तेज देखने को मिल रही है, पुलिस बल तैनात हो गया है।

 

ये भी पढ़ें : चार फरवरी को होने वाली जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा और 28 को हुई परीक्षा भी रद्द

सभी पुलिसकर्मी कतार में खड़े हो गए हैं। झारखंड में एक ओर मुख्यमंत्री से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है, वहीं, सीएम आवास के बाहर अचानक ही हलचल तेज हो गई है। शाम पांच बजे के बाद राज्य के चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांगत, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी सीएम आवास पहुंचे और सीधे अंदर चले गये। इससे पहल दो लग्जरी बसें भी सीएम आवास में पहुंच चुकी हैं। अनुमान वगाया जा रहा है कि ये बसें विधायकों के लिए बुलायी गई हैं। कहा जा रहा है कि किसी भी समय सभी 42 विधायकों की परेड राजभवन में कराई जा सकती है।