गिरिडीह में जोधन महतो हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्ता

81

गिरिडीह : जिले की डुमरी थाना पुलिस ने दस दिन पहले हुए जोधन महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को दबोचा है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी, एक बाइक एवं पांच मोबाइल जब्त किये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना इलाके के अंबाडीह गांव निवासी मेघलाल महतो, होरिल महतो, भरखर गांव निवासी जितेंद्र महतो, मंगलुआहार गांव निवासी तालेश्वर महतो शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : अवैध खनन मामले के आरोपित दाहू यादव के पुत्र ने ईडी कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

यह जानकारी डुमरी थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ सुमित प्रसाद और थाना प्रभारी पवन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जोधन महतो डुमरी थाना इलाके के घुठीयागढ़ा के भरखर गांव का रहने वाला था। जोधन का शव विगत 26 दिसंबर को तेलवाखरा गांव के पुल के नीचे पड़ा मिला था। जोधन महतो ही हत्या उसी के गांव के रहने वाले जितेंद्र महतो ने अपने साढू होरील महतो के सहयोग से की थी। जोधन और जितेंद्र महतो के बीच पुराने विवाद में दुश्मनी थी।