साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे जोफ्रा ऑर्चर

आर्चर ने हासिल किए 6 विकेट

105

किम्बरले : मेजबान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इग्लैंड ने जीता लिया है । इसके पहले पिछले दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया था । तीसरे एकदिवसीय मैच में इग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इंग्लैंड को पहला झटका बहुत जल्दी लगा। एक वक्त पर इंग्लैंड ने 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 131 रन की पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी, बटलर के अलावा डेविड मलान ने 118 रन बनाए। दोनों के शानदार पारी के दम पर इंग्लैड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 346 रन बनाए।

https://twitter.com/diptiman_6450/status/1621044561572405248

347 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम पूरा 50 ओवर नहीं खेल पाई और 4.1 ओवर में 287 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह इंग्लैंड ने खुद को वाइटवास होने से बचा लिया। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा ऑर्चर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जोफ्रा ऑर्चर ने अपने 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। ऑर्चर की खतरनाक गेंदबाजी का ही जलवा था कि साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 347 रन के टारगेट के सामने 287 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें — भारत की बेटियों ने रचा इतिहास

चोट के बाद वापसी कर रहे ऑर्चर ने आखिर बता दिया कि उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में क्यों होती है । आर्चर का यह प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में अबतक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 6 विकेट लेकर 30 साल पुराने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, ऑर्चर वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीकी धरती पर बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनानें वाले गेंदबाज बन गए हैं।