सेवा पखवाड़ा को लेकर संयुक्त सचिव ने की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

91

रांची : सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में शनिवार को रिम्स में बैठक हुई। संयुक्त सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के साथ रक्तदान और अंगदान को बढ़ावा देने के लिए स्कूल, कॉलेज, कार्यालयों, उद्योग यूनिट में जागरूकता सत्र और कैंप लगाने सहित कई दिशा-निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 को रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

पटनायक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड में हो रहे कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से दिखाने की आवश्यकता है, जिसके लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। बैठक में सभी ने अपने सुझाव साझा किये और सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने पर सभी सहमत हुए। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर आलोक त्रिवेदी, रिम्स से निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुआ और रिम्स एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये राज्य के 24 जिलों के उपायुक्त और सिविल सर्जन भी जुड़े थे।