उत्तरी कोसोवो में पत्रकारों पर हमला
ड्राइवर के कंधे में हल्की चोटें आईं और हमारे बगल में इस वाहन में सामने वाली यात्री सीट पर बैठी पत्रकार केंद्रेसा बेलागोशी की आंख में चोट लगी है
दिल्ली । उत्तरी कोसोवो से यह खबर आ रही है कि कोसोवो में पत्रकारों पर हमला हुआ है। दरअसल यूक्रेन में रूस के युद्ध की शुरुआत के बाद से कोसोवो में हिंसा की आशंका बढ़ गई है। इस बीच अज्ञात लोगों द्वारा पत्रकारों पर हमले की खबर ने सबको चौंका दिया है।
यह भी पढ़े : प्रचंड या किसी की कठपुतली
ज्ञात रहे कि अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि उत्तरी कोसोवो के जुब्से गांव में अज्ञात हमलावरों ने पत्रकारों पर हमला किया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध ने पत्रकारों के वाहन पर पत्थर फेंके, जिसमें दो लोग घायल हो गए और कार के शीशे भी टूट गए हैं।
वहीं अल्बानिया के एक जाने-माने पत्रकार (ट्रिम डेमिरी) ने कहा कि कार चला रहे ड्राइवर के कंधे में हल्की चोटें आईं और हमारे बगल में इस वाहन में सामने वाली यात्री सीट पर बैठी पत्रकार केंद्रेसा बेलागोशी की आंख में चोट लगी है। फिलहाल इस मामले पर कोई भी जानकारी नहीं आई है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है। वैसे आपको बता दें कि जब से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक कोसोवो में हर रोज कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं।