जेपी नड्डा कल कोलकाता में

आम चुनाव के पहले केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में करेंगे 12 सभाएं

86

कोलकाताः भाजपा लोकसभा और राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में अच्छा प्रर्दशन करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसको देखते हुए भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का बंगाल दौरे का सिलसिला जारी है। भाजपा इन दोनों चुनाव में कोई गलती नहीं करना चाहती है।

इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 फरवरी की शाम 5.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद दो जनसभाएं को भी संबोधित करेंगे।

ऐसा माना जा रहा है कि जेपी नड्डा पंचायत चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 फरवरी को बंगाल के दौरे पर आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ रहे हैं। उनकी जगह पर नड्डा आ रहे हैं।

उस दिन वे राज्य के दो जिलों पूर्व बर्दवान और पूर्व मेदिनीपुर में लोगों को संबोधित करेंगे।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नड्डा 11 फरवरी यानी शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे।

इसे भी पढ़ेंः बोकारो में दो बाइक की टक्कर से एक की मौत

गौरतलब है कि भाजपा आगामी आम चुनाव में राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए बेताब है। एक तरफ जहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संगठन की मजबूती के लिए कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं, वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं ने राज्य का दौरा करना शुरू कर दिया है।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में भाजपा के प्रत्येक केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बंगाल में 12 सभाएं करने का कार्यक्रम है।