JP Nadda Karnataka Visit: बोले नड्डा, कांग्रेस एक योजना बता दे, जिससे हुआ कर्नाटक का विकास

123

विजयपुर (कर्नाटक): कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

नड्डा ने शनिवार को विजयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक योजना बता दे, जिससे कर्नाटक का विकास हुआ है।

जेपी नड्डा ने कहा, एक तरफ कांग्रेस है जिसका काम मनी पावर, मसल पावर, समाज को तोड़ना और समाज में अराजकता फैलाना है। दूसरी और, बीजेपी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि कर्नाटक की संस्कृति, कर्नाटक का विचार और कर्नाटक का विकास यदि कहीं सुरक्षित है तो बीजेपी की सरकार में ही सुरक्षित है।

यहां जनसभा में उपस्थित जनता की ओर इशारा करते हुए नड्डा ने कहा कि लोगों की भीड़ बता रही है कि यहां फिर से कमल खिलेगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि दिसंबर 2022 में 782 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, कुल13 लाख करोड़ रुपए का ट्रांसैक्शन हुआ। दुनियाभर में होने वाले UPI के ट्रांजैक्शन में से 40% भारत के हो रहे हैं। 2014 में 92 फीसदी फोन हम आयात करते थे आज 97 फीसदी फोन भारत में बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाइयों आपकी उंगली में बहुत ताकत है। अगर ये उंगली ईवीएम का सही बटन दबाती है तो सही फैसले हो जाते हैं लेकिन अगर गलत बटन दबाती है तो त्राहिमाम-त्राहिमाम हो जाता है।

नड्डा ने कहा कि यहां के विपक्षी दलों की प्राथमिकता परिवार है हमारी प्राथमिकता लोग है।

इसे भी पढ़ेंः Gurmeet Ram Rahim Singh Parole:राम रहीम को पैरोल मिलने पर बोले सीएम खट्टर, मैं इसमें दखल नहीं दूंगा

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित के लिए अगर किसी ने काम किया है तो बीजेपी ने किया है। हम जनता के लिए काम करने वाले लोग हैं और हर दृष्टि से विकास सुनिश्चित हो इसकी चिंता हमने की है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और इसके नेता क्या किसी एक भी योजना का नाम गिनवा सकते हैं। जिससे कर्नाटक का विकास सुनिश्चित हुआ हो। नड्डा ने कहा कि जो भी विकास हुआ है वह बीजेपी ने ही किया है।

जेपी नड्डा ने कहा जो लोग विभाजन की राजनीति करते हैं, लोगों को बांटने की राजनीति करते हैं। जिनका केवल एक एजेंडा कुर्सी, कुर्सी और कुर्सी है।

ऐसे लोगों के लिए कर्नाटक की जनता तय नो कुर्सी, नो कुर्सी और नो कुर्सी तय कर चुकी है। राज्य की जनता ने इनको घर बिठाए रखने का फैसला कर लिया है।