गुजरात के जूनागढ़ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक दरगाह को हटाने के नोटिस पर हंगामा मच गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि पथराव के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे दंगाईयों की पहचान की जा सके।
घटना के संबंध में जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि जूनागढ़ स्थित मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह है। जूनागढ़ नगर पालिका द्वारा दरगाह को नोटिस दिया कि पांच दिनों में दरगाह की वैधता को लेकर कागजात जमा की जाये। वहीं इसे लेकर शुक्रवार रात करीब 500-600 लोगों की भीड़ दरगाह के पास जमा हो गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों से सड़क जाम न करने की अपील की लेकिन रात 10.15 बजे के करीब आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया।
इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं पथराव में एक डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले में पुलिस ने अब तक 174 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल घटना की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने हंगामे के दौरान कुछ वाहनों में आग लगा दी। इस घटना को राज्य के गृह विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं।
Gujarat: 1 dead in stone pelting at police over anti-encroachment drive in Junagadh
Read @ANI Story | https://t.co/r4MZW6QWSy#Gujarat #Junadagh #StonePelting pic.twitter.com/wBTx0pi4EW
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2023