नहीं रहे जूनियर महमूद

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत

62

 

नई दिल्ली:   गुजरे जमाने के कॉमेडियन और उम्दा एक्टर जूनियर महमूद के निधन की खबर सुनकर उस दौर के सारे फैन्स उदास हैं. जूनियर महमूद कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें लिवर और फेफड़ों का कैंसर हुआ।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो चौथी स्टेज में थे।
जूनियर महमूद ने हाल ही में जीतेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी ख्वाहिश पूरी करने जीतेंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे। तब उनकी तस्वीर दुनिया के सामने आई और उनका हाल देखकर लोग दहल गए।
जूनियर महमूद ने फिल्म इंड्स्ट्री में रहते हुए अलग अलग भाषाओं की 2 सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मोहब्बत जिंदगी है और नौनिहाल उनकी डेब्यू मूवी मानी जाती है। इसके अलावा जूनियर महमूद के नाम कुछ और खास फिल्में दर्ज हैं।

ब्रह्मचारी
एक अनाथ आश्रम के ब्चचों पर बेस्ड इस फिल्म में जूनियर महमूद ने बच्चे का किरदार अदा किया। उनकी एक्टिंग तनी उम्दा थी कि वो ढेरों बच्चों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।
कारवां
इस फिल्म में जूनियर महमूद ने जितेंद्र के साथ काम किया। यहीं से दोनों के साथ गहरा भी हुआ। फिल्म में इनके अलावा आशा पारेषख और अरूणा ईरानी भी थीं।
आप की कसम
आप की कसम मूवी में राजेश खन्ना और मुमताज जैसे दिग्गज कलाकार थे। इस फिल्म में जूनियर महमूद ने कलुआ नाम का किरदार अदा किया और दिग्गजों के बीच भी अपनी छाप छोड़ दी।
परवरिश
अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज कलाकार और साथ में नीतू सिंह और शबाना आजमी भी फिल्म में दिखाई दिए। इस फिल्म में जूनियर महमूद को अपना काम दिखाने का मौका मिला। इस बार भी वो भीड़ का हिस्सा थे लेकिन उनकी एक्टिंग को अनदेखा करना मुश्किल था।

हरेरामा हरे कृष्णा
देवानंद की इस फिल्म में जूनियर महमूद खास रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम मछीना था।