जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने की ममता सरकार की तारीफ

बदले-बदले नजर आ रहे अभिजीत गंगोपाध्याय

189

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय इस वक्त बंगाल में सबसे चर्चित नामों में से एक है। अक्सर वो अपने फैसले और बयानों के कारण बंगाल की राजनीति के केंद्र छाए रहते हैं। फिलहाल वो इन दिनों टीएमसी के लिए नरम हो गए हैं। वे लगातार राज्य सरकार और ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित एक मामले पर सुनवाई के दौरान फिर से ममता बनर्जी की तारीफ की है।

सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अगर शिक्षा बोर्ड अच्छा काम करता है तो मैं उसकी तारीफ करूंगा।अगर सरकार की भूमिका ठीक रहती है तो मैं मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना भी करूंगा। अगर मैं देखता हूं कि शिक्षा बोर्ड कुछ गलत कर रहा है तो मैं उसकी आलोचना भी करूंगा। इसके पीछे कोई अन्य कारण नहीं है’।

इसे भी पढ़ेः क्या Shah Rukh Khan की फिल्म ‘पठान’ पर लगेगी रोक !

इसके पहले विचारपति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को लेकर कहा था कि ‘ममता बनर्जी अच्छा काम कर रही हैं’। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने यह बयान सरकारी वकील को संबोधित करते हुए कहा था। मामले की सुनवाई करते हुए अभिजीत गंगोपाध्याय हल्केफुल्के मूड में थे। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने ‘चूहे’ वाले कमेंट को समझाया। उन्होंने कहा, ‘उस दिन मैंने कहा था कि मैं सुब्रत से बात कर रहा हूं। वह समझ गया कि मैंने क्यों कहा।

 

इसके बाद उन्होंने कुणाल घोष के बयान का जिक्र करते हुए कहा ‘मुझे कुणाल घोष का भाषण बहुत अच्छा लगता है. रोज कुछ बोलो।लेकिन मैं आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। क्योंकि शब्दों के अर्थ बदल रहे हैं।