7 मार्च को भाजपा में शामिल हो सकते हैं न्यायाधीश गांगुली : शुभेंदु

लोकसभा चुनाव में भी दिया जा सकता है मौका

59

कोलकाता, सूत्रकार : कलकत्ता उच्च न्यायालय के चर्चित न्यायाधीश  अभिजीत गांगुली के इस्तीफे की घोषणा के बाद बीजेपी की तरफ से बयान आया है कि जस्टिस गांगुली हमारी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं इधर बीजेपी ने कालियागंज के विधायक सौमेन रॉय की घरवापसी को भी पार्टी के लिए अच्छा बताया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीतने के बाद कालियागंज विधायक सौमेन रॉय तृणमूल में शामिल हो गए थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही उनका टीएमसी से मोह भंग हो गया और वह घर वापसी कर गए। राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सौमेन को पिछले बुधवार को पार्टी में वापस लाया गया था। इसको लेकर आगामी 7 मार्च को एक बड़ी रैली होगी। दूसरी ओर, कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। वह मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपेगे। शुभेंदु का दावा है कि जस्टिस गंगोपाध्याय 7 मार्च को बीजेपी शामिल हो सकते हैं और उनको इस बार लोकसभा चुनाव में मौका दिया जा सकता है। 

जस्टिस गांगुली के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों के माहौल में राज्य के राजनीतिक दलों ने भी अपना मुंह खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने न्यायाधीश का असाधारण चरित्रके रूप में स्वागत किया। हाल ही में अधीर ने जस्टिस गंगोपाध्याय को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई थी। इस मामले का जिक्र करते हुए अधीर से पूछा गया कि अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो क्या वह जस्टिस का समर्थन करेंगे। इसका जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा के नेता अधीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अभिजीत गंगोपाध्याय जैसा व्यक्तित्व कभी संकीर्ण मानसिकता से प्रभावित हो सकता है। वह एक फाइटर हैं। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश के भाजपा में शामिल होने से अंततः तृणमूल को फायदा होगा।