झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा

98

रांची : संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं। इसके पहले जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाई कोर्ट के जस्टिस थे। इस संबंध में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

पूर्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार से की थी। अभी झारखंड हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में अपरेश कुमार सिंह कार्य कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 दिसंबर, 2022 को जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार से की थी।

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली है। जस्टिस संजय कुमार मिश्र सुंदरगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भुवनेश्वर में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) के रूप में भी काम कर चुके हैं।

उड़ीसा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी थे। जस्टिस मिश्र 7 अक्टूबर, 2009 को उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए। इसके बाद उनका तबादला उत्तराखंड हाई कोर्ट में कर दिया गया था। जस्टिस मिश्रा 24 दिसंबर, 21 से 28 जून, 22 तक उत्तराखंड के हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें – ईडी ने अरगोड़ा थाना प्रभारी को जारी किया नया समन