जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद बने झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस

169

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल, हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विद्युत रंजन षाड़ंगी 20 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शुक्रवार यानी कि कल उनका अंतिम कार्य दिवस है। नए मुख्य न्यायाधीश की घोषणा होने तक कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश सुजीत प्रसाद कार्यभार संभालेंगे।

 

ये भी पढ़ें: बारात में मटन के लिए जमकर हुई हाथापाई, दुल्हन ने किया शादी से इनकार!