ज्योतिप्रिय ने कोर्ट को बताया कि जेल में नहीं हो रहा है ठीक से इलाज

वह शुगर के मरीज हैं और उनको पर्याप्त इंसुलिन नहीं मिल रही है

40

कोलकाता, सूत्रकार : राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक उर्फ बालू ने शुक्रकार को अपने वकील के माध्यम से बताया कि प्रेसीडेंसी जेल में उनका इलाज ठीक से नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह शुगर के मरीज हैं और उनको पर्याप्त इंसुलिन नहीं मिल रही है। उनके वकील ने शुक्रवार को कोर्ट से अपील की कि इस ओर जरा देखा जाए। इस मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी।

ज्योतिप्रिय को राशन भ्रष्टाचार मामले में शामिल होने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मौजूद नहीं थे। उनके वकील ने दावा किया कि यह पता नहीं है कि ज्योतिप्रिय का क्या इलाज चल रहा है या नहीं। इंसुलिन की सही मात्रा नहीं मिल रही है।

बता दें कि ज्योतिप्रिय को ईडी ने 26 अक्टूबर की आधी रात को गिरफ्तार किया था। अगले दिन अदालत की सुनवाई के दौरान वह बीमार पड़ गये। कोर्ट से उसे निजी अस्पताल भेज दिया गया। वहां से रिहा होने के बाद ज्योतिप्रिय को 14 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया। हिरासत के बाद उन्हें प्रेसीडेंसी जेल भेज दिया गया। इससे पहले ईडी की हिरासत में रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य जांच के लिए जाते समय पत्रकारों के सामने कई बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी।