रांची में अभी रहेगी कनकनी, शीतलहर करेगी परेशान!

115

 

रांची : मौसम की मार से हर कोई परेशान है. राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और कांके का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इसके साथ ही राजधानी का अधिकतम तापमान में 23 डिग्री सेल्सियस व 21.5 डिग्री सेल्सियस कांके का रिकार्ड किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृषि मौसम एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग कांके के विज्ञानी डा. रमेश कुमार ने बताया कि जारी अलर्ट के अनुसार राजधानी समेत कांके का न्यूनतम तापमान अगले पंद्रह दिनों में तेजी से नीचे गिरेगा. जनवरी के पहले सप्ताह में कांके का न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस रिकार्ड करने की संभावना है.  जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में राजधानी का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा. राजधानीवासियों को अगले पांच दिनों तक ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. बादल छाये होने के कारण अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. कोहरा छंटते ही शीतलहरी चलने लगेगी. इसके बाद तापमान तेजी से नीचे गिरेगा. इससे आम जन-जीवन काफी प्रभावित हो सकता है. साथ ही हवाओं की गीत 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

 

ये भी पढ़ेंInternational Motivational Speaker Vivek Bindra ने बीच सड़क पर बीवी को पीटा!