Karnataka Elections 2023:सरदार पटेल न होते तो हैदराबाद को कभी आजादी नहीं मिलती-अमित शाह

गोराटा में एक शहीद स्मारक का उद्घाटन किया

115

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह आज चुनावी राज्य दौरे पर हैं।

यह भी पढ़े: लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी कांग्रेस पार्टी – प्रीतम बांकिरा

इस दौरान उन्होंने गोराटा में एक शहीद स्मारक का उद्घाटन किया, इसी दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस गोराटा गांव में महज ढाई फुट ऊंचा तिरंगा लहराने के लिए सैकड़ों लोगों को क्रूर निजाम की सेना ने मौत के घाट उतार दिया था।

उन्होंने कहा कि मुझे आज कहते हुए गर्व हो रहा है कि उसी धरती पर 103 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया जा रहा है, जो किसी से नहीं छिप सकता है। आगे उन्होंने कहा कि उसी भूमि पर उन अमर शहीदों का स्मारक बनाया गया है। यही नहीं सरदार पटेल की यह 20 फीट ऊंची प्रतिमा हैदराबाद से निजाम को बाहर निकालने में हमारे पहले गृह मंत्री की ओर से निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक है। इसी के चलते बीदर का यह क्षेत्र भारत का अंग बन सका।

यही नहीं अमित शाह ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ध्रुवीकरण की राजनीति और वोट बैंक के लालच में आजादी और ‘हैदराबाद मुक्ति’ के लिए खुद को बलिदान करने वाले लोगों को कभी याद नहीं करते, अगर सरदार पटेल न होते तो हैदराबाद को कभी आजादी नहीं मिलती।

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक की बीजेपी सरकार की ओर से मुस्लिमों के चार फीसदी आरक्षण को खत्म कर उन्हें ईडब्ल्यूएस में शामिल किए जाने पर भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को दिया जा रहा आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं था। संविधान में ऐस कोई भी आर्टिकल नहीं है, जो धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात करता हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी ध्रुवीकरण की राजनीति के चलते अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया था। बीजेपी ने उस आरक्षण को खत्म कर दिया। वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय को ये आरक्षण दिया गया है।