लड़की को अगवा किया फिर नकली मां बनकर अधेड़ उम्र के आदमी से कराई शादी

382

रांची  : हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में मानव तस्कर कविता मंडल ने पहले एक नाबालिग को उसके घर से अगवा किया… फिर मां बनने के बाद उसकी शादी राजस्थान के एक अधेड़ व्यक्ति से कर दी। एक साल बाद नाबालिग से लाखों की चोरी करवाकर उसे अपने पास बुला लिया। बाद में नाबालिग की शादी राजस्थान के एक अन्य अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कर दी गई, जिससे उसे एक बच्चा भी है। सोमवार को हजारीबाग कोर्ट के एडीजे-6एम कशिका प्रसाद ने उक्त मामले की सुनवाई करते हुए कविता मंडल व उसके सहयोगी भोला प्रसाद मंडल उर्फ ​​नानू को दोषी करार दिया। कोर्ट के आदेश से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों को 25 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। इस संबंध में नाबालिग की मां ने विष्णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था।

 

 

2017 में नाबालिग को उसके घर से अगवा कर महिला तस्कर ले गयी –

 

पीड़िता के अधिवक्ता पवन कुमार यादव व अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में नाबालिग को उसके घर से अगवा कर महिला तस्कर कविता मंडल ले गयी थीं। फिर मां बनने के बाद उसने राजस्थान के दो अलग-अलग अधेड़ उम्र के पुरुषों से शादी कर ली। इसमें भोला प्रसाद मंडल उर्फ ​​नानू ने भी उसकी मदद की। महिला तस्कर ने पहली बार नाबालिग की शादी राजस्थान के जयपुर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति अनिल पारीक से करवाई। एक साल बाद नाबालिग को मायके वालों से मिलने के बहाने ससुराल के सारे जेवरात और नकदी चुराकर भागने को कहा गया। तय समय पर नाबालिग अपने ससुराल से नगदी और जेवरात लेकर घर से भाग गई। कविता मंडल खुद उसे जयपुर से लाने गई थी। वापस आने के बाद महिला तस्कर ने जेवरात व नकदी खुद रख ली और नाबालिग को अपने कब्जे में ले लिया। जब नाबालिग ने उसके चंगुल से छूटने की कोशिश की तो…तस्कर और उसके साथियों ने उसे 15 दिनों तक एक अंधेरे कमरे में रखा। मानव तस्कर तक कैद फिर राजस्थान का खाटू नाबालिग की शादी श्याम निवासी अधेड़ से कर दी। इसके एवज में उसने पैसे ले लिए। नाबालिग की एक बेटी भी थी।

 

 

इसे भी पढ़िए :  रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को मिले डेढ़ सारे तोहफ़े