केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में फूंका चुनावी बिगुल

मध्य प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी आप

120

रायपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित भी किया। पूरे रैली के दौरान कांग्रेस और बीजेपी उनके निशाने पर रही। अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है। आम आदमी पार्टी बच्चों का भविष्य बनाने वाली पार्टी है। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे एक साधु आदमी को इन लोगों ने जेल में डाल दिया। 5 साल के भीतर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार किया और इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ेंःनाकतला के एक फ्लैट में लगी आग

रैली में केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि रमन सिंह की सरकार के समय भ्रष्टाचार होता था। प्रदेश में हर तरह के माफिया हैं। हमें प्रदेश में एक मौका दो, हम माफिया खत्म कर देंगे। अगर आपको 0% कमीशन की सरकार चाहिए तो आप को लाइये।

आपको बताते चलें कि इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर अभी से ही सभी दलों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। आम आदमी पार्टी भी इस साल होने वाले चुनाव में ताल ठोकने वाली है। इससे पहले 2018 में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।