दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी के कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के 5 हजार कर्मचारी पक्के होंगे। इस ऐलान के बाद केजरीवाल ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने अपना वादा पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बीजेपी की गलतियों को सुधारने का काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सफाईकर्मियों का शोषण किया है। केजरीवाल ने कहा एमसीडी के कर्मचारी पिछले कई सालों से पक्का करने की मांग कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग पूरा नहीं किया।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एमसीडी के 5 हजार कर्मचारियों का पक्का करने का ऐलान करते हुए बताया कि जनवरी में हमारी सरकार बनी थी तब से 6494 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर भष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के 15 साल के शासन में सफाई कर्मचारियों का शोषण हुआ है। केजरीवाल ने कहा पहले भष्टाचार की खबरें आती थी । सफाई कर्मचारियों को ठीक से वेतन नहीं मिलता था, आये-दिन कर्मचारी सड़कों पर हड़ताल करते थे। बड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को ठीक से वेतन मिलना शुरू हुआ और अब कर्मचारियों को पक्का किये जाने का सिलसिला शुरू हुआ। गौरतलब है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किया है।