सीएम केजरीवाल ने नहीं खेली होली

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप नहीं मना रही होली

134

नई दिल्ली: देशभर में आज होली की धूम है। देश के सभी लोग अपने आपसी दुश्मनी को भूल कर इस रंगों के उत्सव को बड़े ही धूम धाम से मना रहे है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कई केंद्रीय मंत्री एक साथ नजर आए। दूसरी तरफ दिल्ली में ही एक अलग नजारा देखने को मिल है। दरअसल, मामला ये है की इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के चलते होली नहीं मनाने का फैसला लिया है।

सीएम केजरीवाल ने होली के दिन ध्यान लगाने और प्रार्थना करने का फैसला किया है। केजरीवाल अपने घर पर ही ध्यान लगा रहे हैं। ध्यान लगाने से पहले वे राजघाट भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को को श्रद्धाजंलि अर्पित की थी।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को हाल ही में सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा हैं। मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा गया है।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया को पहले सीबीआई क्सटडी में, उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा। सिसोदिया को तिहाड़ में जेल नंबर 1 में रखा गया है।

पिछली सुनवाई के दौरान सिसोदिया को भगवद गीता और दवाईयां ले जाने की अनुमति दी गई थी। सिसोदिया की गिरफ्तार दिल्ली सहित देश में राजनीतिक पारा पूरी तरह से गर्म हो गया था। देश भर में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया था।

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी नफरत से भरी हुई है। सीबीआई को मुर्दों से भी पूछताछ करनी चाहिए। संजय सिंह के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा पर हमला होला है।