खेसारीलाल यादव और यामिनी सिंह का गाना ‘हसीना’ रिलीज

लगन के मौसम में ‘हसीना’ हुआ रिलीज

253

मुंबईः भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस यामिनी सिंह का गाना ‘हसीना’ सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो गया है। लगन के मौसम में इस गाने को रॉयल प्लाजा दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रिलीज किया गया है। गाने की सबसे खास बात है कि यह लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाला गाना है।

वहीं, गाना ‘हसीना’ को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि ‘हसीना’ एक मस्ती-धमाल वाला गाना है। यह लोगों को यकीनन पसंद आएगी। एक बार फिर से इस शानदार गाने में भोजपुरी के सिरमौर खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री से वादे के अनुसार हर बार हमारी कोशिश ये रहती है कि हम दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन दें। अच्छे गाने दें, जिसका कारवां लोगों को मनोरंजन की दुनिया के विविधताओं का सैर कराए।

इसे भी पढ़ेः ‘मंडप’ में नजर आयेगी दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी

हमारी कोशिश भोजपुरी को उसके समृद्धि की ओर बढ़ाने का है। इसके लिए हम अपने लेबल से हर प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दे रहे हैं। आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल मेरा सबों से अपील होगा कि आप सभी गाना ‘हसीना’ को और बड़ा हिट बनाएं।