रांची : खिजरी विधानसभा से विधायक राजेश कच्छप आज यानी सोमवार को ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वकील को कार्यलय भेजा है। मामला हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग का है। इस केस का अनुसंधान कर रही ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था।
कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: इरफान अंसारी की तरह ही वह भी दो हफ्ते का समय मांगेंगे। फिलहाल, उनके वकील ईडी कार्यालय में गए हैं। राजेश खिजरी के विधायक हैं। वे जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी व कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के साथ गत वर्ष 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए थे।
गौरतलब है कि 13 तारीख को इरफान को भी ईडी कार्यालय में बुलाया गया था, उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा था। आज राजेश कच्छप को जाना था, उन्होंने भी समय मांगा है। वहीं अब कल यानी 17 को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी को जाना है।
विधायक राजेश कच्छप को सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर में पहुंचना था, जहां ईडी के अधिकारी उनका बयान दर्ज कराने वाले थे। ईडी यह जानने का प्रयास करना चाह रही है कि सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है? कोलकाता में जब तीनों विधायक पकड़े गए थे, तब यह बात सामने आई थी कि तीनों सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं।