किक बॉक्सिंग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 अगस्त से

28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश के 1800 खिलाड़ी लेंगे भाग

136

रांची : झारखण्ड में पहली बार अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक मान्यता प्राप्त किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, यह राजधानी रांची के खेलगांव के तना भगत स्टेडियम में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित होगा. यह जानकारी आज किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने आवास पर पत्रकारों को दी.विधायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश के 1800 खिलाड़ी एयर करीब 200 ऑफिसियल भाग लेंगे. चिल्ड्रन, सब जूनियर, कैडेट और जूनियर स्तर के खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सभी खिलाड़ी 7 स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

 

ये भी पढ़ें : नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ठगे एक लाख 71 हजार

 

 

आयोजन समिति के अध्यक्ष मथुरा महतो ने बताया कि झारखंड में किक बॉक्सिंग कि शुरुआत 1998 में हुई थी और पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल रांची का दौरा कर चुके हैं.  इस प्रतियोगिता के ओपनिंग और क्लोज़िंग सेरेमनी में राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा के अध्यक्ष खेल मंत्री सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे.इसी कि तैयारी को लेकर आज विधायक आवास पर प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें कई कमेटी का गठन किया गया. जिनकी प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.