KIFF : चाहें कुछ भी हो हम रहेंगे सकारात्मकः शाहरुख खान

KIFF : कोलकाता में लगा सितारों का मेला, बिग बी से लेकर रानी मुखर्जी ने ली खास अंदाज में एंट्री

158

कोलकाता। इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर आज तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। जैसे ही शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एंट्री ली हर ओर से तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। इस दौरान ममता बनर्जी दोनों सितारों का जोरदार स्वागत करती नजर आईं।

यह भी देखें :  पठान ने चुना प्रमोशन के लिए सबसे बड़ा मंच

वहीं फेस्टिवल में रानी मुखर्जी ने मंच पर कदम रखने से पहले उसे छूकर प्रणाम कर माथे से लगाया। वहीं ब्लैक कलर की साड़ी में रानी बेहद ही खूबसुरत लग रही थीं। रानी और शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य कई बड़े फिल्मी सितारे भी इस खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पहले से ही साथ उपस्थित नजर आए। शाहरुख खान ने बिग बी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो बिग बी ने भी किंग खान को गले लगा लिया। इसके बाद शाहरुख खान ने जया बच्चन के पैर छूए और फिर एक एक कर शाहरुख खान वहां मौजूद तमाम हस्तियों से गर्मजोशी के साथ मिले।

वहीं सिनेमा जगत से इस खास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में महेश भट्ट भी मंच पर नजर आए। शाहरुख खान जैसे ही महेश भट्ट से मिलने पहुंचे उन्होंने तुरंत किंग खान को गले लगा लिया और उनके कानों में कुछ कहते नजर आए। वहीं टीएमसी के नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी इस खास समारोह में उपस्थित होने पहुंचे थे।

बता दें कि 22 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 शॉर्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी। उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ।

वहीं इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ‘दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘ मैंने कहीं पढ़ा था कि नेगेटिविटी सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है। इस तरह की कोशिशें कलेक्टिव नेरेटिव को विभाजित और विनाशकारी बनाती हैं’।

28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान को रखा गया था। बता दें कि अभिमान 70 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अभिताभ बच्चन और जया बच्चन मुख्य भूमिका में है। ज्ञात रहे कि पिछले दो वर्षों में  महामारी के कारण फेस्टिवल पूरी तरह से आयोजित नहीं हुआ था। कोरोना काल के बाद बड़े तौर पर इस साल फिर से फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।

इस बार केआईएफएफ (KIFF) की थीम ‘मीट द वर्ल्ड एट द वर्ल्ड ऑफ सिनेमा’ रखी गई है। इसी के अनुरूप  रचनात्मक रूप से तैयार किए गए होर्डिंग्स में प्रतिष्ठित फिल्म पात्रों को एक फ्रेम में प्रदर्शित किया गया था। 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए पूरे शहर भर में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 22 तक चलेगा।