KMC ने रॉक्सी सिनेमा के सामने 13 दुकानों को किया सील

कोर्ट के आदेश पर अभियान

101

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम (KMC) की ओर से विशेष अभियान चलाकर रॉक्सी सिनेमा के सामने स्थित 13 दुकानों को सील कर दिया गया है। आरोप है कि ये दुकानें यहां अवैध रूप से जगह कब्ज पर बनायी गयी हैं। इसलिए अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस और केएमसी द्वारा शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर यहां 13 दुकानों को सील कर दिया गया।

केएमसी सूत्रों के मुताबिक रॉक्सी बिल्डिंग क्षेत्र में यह अभियान कोर्ट के आदेश के अनुपालन में किया गया। इस अभियान में 13 दुकानों के शटर गिरकर ताला लगा दिया गया। साथ ही ताले सील कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह से ही दुकानें खुल रही थीं। सूत्रों के मुताबिक दिन चढ़ने के साथ कोलकाता पुलिस की एक टीम केएमसी मुख्यालय के पास स्थित रॉक्सी सिनेमा हॉल के सामने पहुंची।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, केएमसी के मार्केट विभाग के मुख्य प्रबंधक भास्कर घोष के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने जाकर दुकान को बंद करा दिया और शटर गिरा दिए। लेकिन इसे लेकर कोई भी दुकानदार मुंह खोलना नहीं चाहते हैं।

केएमसी सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के मुताबिक सितंबर में दुकानदारों को खाली करने के नोटिस दिए गए थे। सात दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है लेकिन वह समय भी बीत चुका है।

इसे भी पढ़ेः 2 किलो हेरोइन के साथ STF के हत्थे चढ़े दंपत्ति सहित 3 तस्कर

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में केएमसी के विशेष आयुक्त ने कोलकाता पुलिस को एक पत्र लिखा था। सूत्रों का दावा है कि पुलिस की मदद के लिए पत्र लिखा गया था। उसी मुताबिक पर्याप्त पुलिस सहायता के साथ शनिवार को दुकान को बंद कर दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, केएमसी के विशेष आयुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को बेदखल करने के लिए एक अभियान शुरू किया जायेगा। कोलकाता नगर निगम के विशेष आयुक्त सोमनाथ दे ने शनिवार को न्यू मार्केट थाने को एक पत्र दिया था।

सूत्रों के मुताबिक इसमें कोर्ट के दिशा-निर्देशों का जिक्र है। विशेष आयुक्त ने न्यू मार्केट थाना प्रभारी को पत्र लिखा।साथ ही न्यू मार्केट थाने से पर्याप्त पुलिस बल की मांग भी की गई।

उल्लेखनीय है कि रॉक्सी सिनेमा के मालिकाना को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। समस्या के समाधान के लिए उन्हें हाईकोर्ट जाना पड़ा। लेकिन फिर भी यह मुकदमा चलाता रहा। जिसमें केएमसी की जीत हुई। उसके बाद केएमसी ने रॉक्सी की जिम्मेदारी ले ली।

केएमसी के मार्केट विभाग के सूत्रों के मुताबिक रॉक्सी सिनेमा क्षेत्र में आने वाली दुकानों को कोर्ट के आदेश के बाद ही हटाने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद शनिवार को केएमसी और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर यहां 13 दुकानों को शील कर दिया गया।