भीषण गर्मी को देखते हुए KMC की पहल

तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मिलेगी एम्बुलेंस सेवा

94

कोलकाता: कोलकाता समेत पूरे राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से खास पहल की गयी है। गर्मी और तेज धूप के कारण अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो उन लोगों के लिए निगम की ओर से एम्बुलेंस सेवा शुरु की जाएगी। इस सेवा के लिए निगम की ओर से कई नंबर भी जारी किए गए हैं।

लोग निगम के मुख्यालय में 03322197202, 03322411225 और 9007615873, 7900155805 पर फोन कर सकते हैं। निगम की ओर से बताया गया है कि इसके अलावा पूरे शहर में जलापूर्ति भी ठीक से की जाएगी। निगम के अधिकारी हर समय यह देखते रहेंगे कि किन इलाकों में पेयजल की किल्लत है।

वे तुरंत वहां पहुंचकर उस किल्लत को तुरंत दूर करेंगे। इसके अवाला वे ध्यान देंगे कि किन इलाकों के नल खराब हैं। अगर खराब हैं तो उनकी मरम्मत तुरंत की जाएगी।

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है जबकि न्यूनतम तापमान भी 26.8 डिग्री सेल्सियस है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 27 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इसकी वजह से भीषण गर्मी लग रही है।